बागेश्वर
बागेश्वर के एक जूनियर हाईस्कूल की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। हालांकि, यह तस्वीरें बेहद हैरान कर देने वाली है। तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 6 बच्चियां अचानक स्कूल में चीखने चिल्लाने लग जाती है। जिसे स्कूल में हड़कंप मच गया। हालांकि, यह सभी छात्राएं कक्षा आठवीं की बताई जा रही हैं। जो अचानक चीखते चीखते जमीन पर झटपट आने लगी। इतना ही नहीं चीखने चिल्लाने के दौरान कई लड़कियां बेहोश हो गई।
जिसके बाद आनन फानन में बच्चियों के परिजनों को स्कूल में बुलाया गया और उनको घर भेजा गया। हालांकि, कुछ लोगों का मानना है की भूत प्रेत की वजह से ही बच्ची चीख और चिल्ला रही थी। यही नहीं, इन तस्वीरों में एक बुजुर्ग व्यक्ति लड़कियों के साथ टोना टोटका करता भी दिखाई दे रहा है। तो वही, कुछ लोग इसे मास स्टीरिया भी बता रहे हैं। लेकिन यह घटना अभी भी रहस्य बनी हुई है। हालांकि इससे पहले भी इस तरह की घटना चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी समेत कई जिलों के स्कूलों में सामने आ चुकी है।
आपको बता दे कि साल 2014 में कर्णप्रयाग के एक स्कूल में लगातार एक हफ्ते तक इस तरह की घटनाएं हुई थी। जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा की गई काउंसलिंग के बाद बच्चे ठीक हुए थे। हालांकि, उस दौरान मांस स्टीरिया की बात सामने आई थी। मास स्टीरिया का मतलब एक विशेष माहौल के हिसाब से व्यवहार करना होता है। किसी एक के रोने या चिल्लाने पर आसपास मौजूद लोग भी उसी तरह का व्योहार करने लग जाते हैं। लिहाजा डॉक्टरों के कुछ दिनों तक काउंसलिंग करने के बाद इस समस्या से निजात दिलाई जाती है।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता