देहरादून
अगर आप बासी सब्जी खा रहे है तो जरा संभलकर। बासी सब्जी खाने से एक व्यक्ति की जान चली गयी जबकि उसके साथी की हालत नाजुक है।
आज दून अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सुरेंद्र दास पुत्र लालजी दास उम्र 50 वर्ष निवासी मकई पुर थाना गोंडा जिला कटिहार बिहार हाल उदय कॉलोनी देहरादून जो कल दिनांक 2 दिसंबर 2021 को फूड प्वाइजनिंग होने के कारण दून अस्पताल में उनके ठेकेदार दिनेश द्वारा भर्ती कराया गया था जिसके संबंध में जानकारी करने से ज्ञात हुआ कि जी एम एस रोड स्थित वाडिया इंस्टीट्यूट में रहने वाले मजदूर सुरेंद्र एवं केदार ने गोभी की बांसी सब्जी खाने से मृतक सुरेंद्र एवं उसके साथी केदार की अचानक तबीयत खराब हुई जिसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई थी जो देहरादून पहुंच गए हैं .
केदार वर्तमान में उपचाराधीन हैं सूचना पर मृतक सुरेंद्र के शव की पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम कार्यवाही की जा रही है

More Stories
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए अनुदान की राशि बढ़ाये जाने पर किया आभार प्रकट
2 माह का वेतन सुरक्षा राशि दबाए बैठा था नामी गिरामी स्कूल, अनुभव प्रमाण देने में भी थी आनाकानी, डीएम साहब के संज्ञान के बाद स्कूल प्रबन्धन ने शिक्षिका का लम्बित वेतन, सुरक्षा राशि 78966 धनराशि को रातोंरात किया जारी
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामना