देहरादून
आईसीएसई 10वीं के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक में दूसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड टॉप करने वाली वाली दून की तन्वी शर्मा एक अंक से देश की टॉपर बनने से चूक गईं। उन्हें भी इस बात का मलाल है। हालांकि, तन्वी के अभिभावक उनकी इस सफलता से बेहद खुश हैं। तन्वी भी अपने माता-पिता की तरह स्वास्थ्य क्षेत्र में कॅरियर बनाकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं।
राजधानी के डालनवाला निवासी तन्वी ने बताया कि परीक्षा के लिए उन्होंने कोई ट्यूशन या अतिरिक्त क्लास भी नहीं ली थी। बोर्ड परीक्षा के दौरान हर पेपर के लिए घंटों पढ़ाई की। उनकी मां डॉ. अमरदीप कौर ने कहा कि एक नंबर की अहमियत ऐसे मौकों पर समझ आती है। तन्वी ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान हासिल करने में .20 फीसदी से रह गईं। हालांकि, अपनी ओर से पूरी कोशिश की। इसके लिए तन्वी बधाई की पात्र हैं।
उन्होंने बताया कि तन्वी बचपन से ही होनहार छात्रा होने के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों में भी बढ़चढ कर हिस्सा लेती है। उसने हर प्रतियोगिता में अपने अभिभावकों और स्कूल का नाम रोशन किया। तन्वी के पिता कमांडर अजय शर्मा पेशे से डॉक्टर हैं।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री