आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी ने जीत लिया गरीब, बेसहारा और अनाथ बच्चों का दिल, बनियावाला स्थित अनाथ आश्रम पहुंच बच्चों के साथ खुशियां मनाईं और बांटे उपहार

देहरादून

अपनों के साथ त्यौहार तो हर कोई माना लेता है लेकिन त्यौहार के दिन गरीब, बेसहारा और अनाथ बच्चों के साथ खुशियां बांटने का जज्बा हर किसी में नहीं होता। आईएएस अधिकारी बंशीधर तिवारी इस बात को भली भांति जानते हैं कि अपने मन की खुशियों को अनाथ बच्चों के साथ साझा करने का एहसास हर सुख से कहीं ज्यादा होता है।इसी  सोच के साथ धनतेरस के पर्व पर बंशीधर तिवारी बनियावाला स्थित अनाथ आश्रम पहुंच गए, जहां उन्होंने बच्चों के साथ काफी वक्त गुजारा। खुशियां मनाईं और उपहार बांटे। उन्होंने बच्चों को प्रेरक प्रसंगों से भरी पुस्तकें भी प्रदान की।बच्चों से प्रोमिस भी लिया कि वो इन पुस्तकों को जरूर पढ़ेंगे और इनसे मिलने वाली शिक्षा को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे। सबसे दिलचस्प बात यह है की तिवारी ने वो सारे उपहार भी बच्चों को बांट दिए जो उन्हें दीपावली पर अपने शुभचिंतकों से मिले थे।

About Author

You may have missed