सितारगंज
सितारगंज मिनट मार्ट स्तिथ रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर में रुद्रपुर ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने एकाएक छापामारी की जहाँ पुलिस को स्पा सेंटर के कमरों से 2 लड़कियां व् 4 युवक मिले ।
हांलाकि युवक व् युवतियां किस अवस्था में पाये गए इस पर ह्यूमन टेफिकिंग पुलिस की इंपेक्टर बसंती आर्या कुछ भी बोलने से बचती नज़र आयीं । वहीँ स्पा सेंटर के काउंटर से कुछ नशीले तत्व व उनके खाली रेपर भी मिले ।
लगातार स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने के पश्चात् आज जनपद उधम सिंघ नगर की ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने आज सितारगंज के रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर पर छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया ।
वहीँ स्थानीय लोगों की माने तो सितारगंज मिंट मार्ट स्तिथ रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का काला धंधा किया जाता है ।
वहीँ स्पा सेंटर पर छापेमारी की कार्यवाही के बाद ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस की इंपेक्टर बसंती आर्या ने बताया की अज्ञात की सूचना पर उनके द्वारा आज सितारगंज के मिंट मार्ट स्थित रॉयल स्पा व् मसाज सेंटर पर छापामारी की गयी जिसमे स्पा सेंटर के 2 कमरों से 2 लड़कियां व् 4 लड़के मिले जिसपर उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों, पार्किंग स्थलों और आपदा प्रबंधन व्यवस्था का किया निरीक्षण
लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री