होम्योपैथी एंड मेंटल हेल्थ शिविर का आयोजन, 100 से अधिक लोगों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण

देहरादून

देहरादून के मोहित नगर में होम्योपैथी एंड मेंटल हेल्थ शिविर का आयोजन Solution Sought Healing द्वारा किया गया। जिसमें कई तरह की जांच निशुल्क की गई। शिविर में हिमालयन इंस्टीट्यूट जॉलीग्रांट के डॉक्टरों ने भी अपने सेवाएं दी।

 

Solution Sought Healing की owner डॉ सृष्टि पंवार ने बताया कि हर वर्ष इस तरह का शिविर डॉ हैनीमैन के जन्मदिवस पर आयोजित करते है और इस शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

इस मौके पर पार्षद अमिता सिंह ने भी शिरकत की और शिविर के आयोजको का आभार प्रकट किया।

About Author

You may have missed