हिंदूवादी संगठनों ने झंडे मेले की अव्यवस्थाओं को लेकर कोतवाली का किया घेराव, मेले में महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है युवक।

देहरादून

विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाल का घेराव किया और शहर कोतवाल कैलाश भट्ट से मिलकर झंडे जी क्षेत्र में भरने वाले मेले की अवस्थाएं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार छेड़छाड़ के चलते कल रात्रि जो एक बड़ी घटना घटी जिसमें इंद्रेश नगर की पूर्व पार्षद की बेटीयों के साथ अत्यंत आपत्तिजनक व्यवहार युवकों के द्वारा किया गया वह अत्यंत ही डरावना है मौके पर समुदाय विशेष के युवकों ने सैकड़ों लोगों को इकट्ठा कर लिया जो रीठा मंडी व अन्य क्षेत्र के थे महिलाओं के साथ मारपीट और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं की गई जिसमें डर के कारण एक युवती का तो कपड़ों में ही पेशाब निकल गया।
संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर शहर कोतवाल को उक्त युवकों पर मुकदमा लिखने हेतु तहरीर देकर चेतावनी दी अगर वह आज तत्काल प्रभाव से मेले की व्यवस्थाओं में सख्ती नहीं लाएंगे और हमारी बहन बेटियों के साथ वह छेड़छाड़ बंद नहीं हुई तो बजरंग दल व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मेले के मुख्य द्वार पर खड़े होंगे और अगर कोई भी इस प्रकार व्यक्ति जो मेले में महिलाओं से छेड़छाड़ से संबंध में आया होगा उस पर वह स्वयं कार्रवाई करेंगे और कल जिला प्रशासन से मिलकर मेले को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग करेंगे मेला में दुकान लगाने वाले जितने भी लोग आए होते हैं उनका  वेरिफिकेशन हर वर्ष नवीनीकरण के साथ होना चाहिए वह लोग अन्य प्रदेशों से आए होते हैं। संभावना है कितने ही उसमें अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी होते हैं।

पदाधिकारियों का कहना था कि मेले प्रशासन को मेले लगाने की अनुमति सिर्फ स्थानीय लोगों को उनके रोजगार को प्रोत्साहित करने इस देवभूमि के बने हुए उत्पाद यहां की संस्कृति यहां की विशेषताओं के आधार पर ही इस मेले का आयोजन होना चाहिए । जहां देवभूमि की झलक उत्तराखंड की संस्कृति और उसके खाद्य पदार्थों के साथ-साथ उसका प्रचार प्रसार हो और बाहर के आई हुई संगत को भी इस देवभूमि की संस्कृति और इसके उत्पादों का पता चले । जबकि रात्रि मेले की इतनी अवस्था है। खुलेआम छेड़छाड़ करना महिलाओं के हाथ मारना छूटी भरना और आपत्तिजनक टिप्पणी करना आम सी बात हो गई है पूर्व में भी पुलिस को इस विषय के लिए चेताया गया था परंतु पुलिस की निष्क्रियता के चलते अब हिंदू संगठन इसे अपने हाथ में लेंगे मौके पर बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा, हिंदू जागरण मंच प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश आनंद,संदीप प्रधान, प्रभात वर्मा,आशीष बलूनी, विहिप सह मंत्री श्याम शर्मा,संजीव बालियान, नवीन गुप्ता, अमन स्वेडिया,अंकुर जैन,शुभम जैन, वैभव अग्रवाल,सागर कुमार,अक्षत जैन,रोहित सिंगला, हर्षित हिंदू, सन्नी सोनकर हरीश कोहली व अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे

About Author

You may have missed