नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेनि ने गुरुवार को नैनीताल राजभवन में सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज नैनीताल की छात्राओं से मुलाकात की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्राओं से उनकी अभिरुचियों की जानकारी प्राप्त करते हुए अपने अनुभव, विचार और भावी लक्ष्यों को साझा किया। उन्होंने सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज द्वारा बालिकाओं को जिम्मेदार, परिपक्व और एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहनीय भी की। राज्यपाल ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना उनका एक मुख्य विजन है।
राज्यपाल ने बालिकाओं से कहा कि वे देश का भविष्य हैं। समाज और राष्ट्र निर्माण में बालिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। बालिकाओं को अपने संकल्प के अनुरूप ऊंचे लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना होगा। उन्होंने कहा कि आज देश की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। वे देश-दुनिया में भारत का गौरव बन रही हैं बालिकाएं ऐसी सशक्त महिलाओं से प्रेरणा लें।
राज्यपाल ने कहा कि वर्तमान युग तकनीक का युग है। उन्होंने बालिकाओं को आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स, ड्रोन टैक्नोलॉजी, रोबोटिक्स, नैनो टैक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी जैसे भविष्य के विषयों का अध्ययन करने की प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर एवं कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर मन्जूषा भी उपस्थित रहीं।
More Stories
लल्लन गैंग आया दून पुलिस की गिरफ्त में, अलग- अलग थाना क्षेत्रो में हुई चोरी की 2 बडी घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, गैंग के सरगना सहित 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑपरेशन कालनेमि” चमत्कार के नाम पर लोगो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले 2 ढोंगी आये दून पुलिस की गिरफ्त में
सीएम धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने स्वामी राम विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट के सहयोग से “डायरेक्ट इंजेक्शन जल स्रोत पुनर्भरण योजना” का किया शुभारंभ