रुद्रप्रयाग
निचले क्षेत्रों में बारिश से घरों में दुबके लोग, केदारनाथ धाम सहित अन्य ऊंचे पहाड़ी इलाकों में दूसरे दिन भी रूक-रूककर बर्फबारी होती रही। केदारपुरी में करीब दस इंच से अधिक बर्फ जम चुकी है। खराब मौसम के कारण यहां पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गए हैं। निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। दुग्ध गंगा, चोराबाड़ी, बासुकीताल सहित गरूड़चट्टी और भैरव मंदिर के ऊपरी तरफ बर्फबारी जारी है। इस सीजन में यह पहला मौका है, जब धाम में बर्फ जम रही है। इस वर्ष सितंबर से नवंबर के बीच कई बार हिमपात हो चुका है। बर्फवारी के कारण केदारनाथ में शुक्रवार को पुनर्निर्माण कार्य बंद रहे।
इस दौरान कार्यदायी संस्थाओं के मजबूर कमरों में दुबके रहे और अलाव का सहारा लेते रहे। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य करा रही कार्यदायी संस्था जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोनिवि गुप्तकाशी के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि केदारनाथ में दस इंच बर्फ जमा हो चुकी है, जिससे सभी निर्माण कार्य बंद कर दिए गए हैं। दूसरी तरफ द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ, चोपता, चंद्रशिला, हरियाली देवी, चिरबटिया के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी हुई है। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित नगर तिलवाड़ा, जखोली, मयाली, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, ऊखीमठ सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश होती रही, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक