उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, देहरादून समेत पांच जिलों में स्कूलों में छुट्टी, आदेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड में आसमान से बरसते कहर ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 13 अगस्त 2025 के लिए पौड़ी गढ़वाल, चम्पावत, बागेश्वर, टिहरी गढ़वाल समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, जिससे नदियों, नालों और गदेरों में तेज जल प्रवाह और जलस्तर बढ़ने का खतरा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।

About Author

You may have missed