
देहरादून। उत्तराखंड में आसमान से बरसते कहर ने प्रशासन को अलर्ट मोड पर ला दिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 13 अगस्त 2025 के लिए पौड़ी गढ़वाल, चम्पावत, बागेश्वर, टिहरी गढ़वाल समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, जिससे नदियों, नालों और गदेरों में तेज जल प्रवाह और जलस्तर बढ़ने का खतरा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री