रुड़की
शेख मोनिबर एम0आर0 ज्वैलर्स शिवाजी कालोनी द्वारा उनकी एम0 आर0 ज्वैलर्स की दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैग जिसमे नगदी व ज्वैलरी रखी थी, चोरी करने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।
घटना के खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में कोतवाली रुड़की व कोतवाली गंगनहर की संयुक्त टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों मुसर्रफ उर्फ शाहिद उर्फ पप्पू व मीर आलम को नहर की पटरी सोनाली पुल के पास चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
*1*- मुसर्रफ उर्फ शाहिद उर्फ पप्पू पुत्र अशरफ निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
*2*- मीर आलम पुत्र मौहसीन निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
▶️ *बरामदगी*
1️⃣ *अभियुक्त मुसर्रफ उर्फ शाहिद उर्फ पप्पू से बरामद*
*१*- 02- हार
*२*- 01 बड़ी नथ
*३*- 01 छोटी नथ
*४*- 02 मंगल सूत्र
*५*- 06 जोड़ी कान के कुन्डल
*६*-16 पेन्डेन्ट
2️⃣ *अभियुक्त मीर आलम से बरामद*
*1*- 08 चैन
*2*- 09 तबीजी
*3*- 01 जोड़ी कान के टाप्स
*4*- 01 कान का टाप्स
*5*- 21 पाईपपेन्डेन्ट
*6*-आधार कार्ड की छायाप्रति आदि
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 करमवीर सिंह
2- उ0नि0 मनोज रावत
3- उ0नि0 अनिल बिष्ट
4- कानि0 अनिल शर्मा
5- कानि0 सुमन
6- कानि0 सुभाष
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक