देहरादून
गोर्खाली सुधार सभा के मानेकशाॕ सभागार में हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक पर्व दशहरा के उपलक्ष्य में *हाम्रो दशैं सांस्कृतिक महोत्सव-2022* का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ — *मुख्य अतिथि – आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण,सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, काबीना मंत्री गणेश जोशी, गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा , ले०जनरल शक्ति गुरूंग ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया | गाँधी जयंति के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को पुष्पगुच्छ अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई |
*हिमालय की अनाम रक्तवर्ण ग्लेशियर हिमाच्छादित अनारोहित दुर्गम चोटियों के सफल आरोहण, नामकरण व अन्वेषण की विजय यात्रा के पश्चात आगमन पर आयुर्वेद शिरोमणि परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्णजी महाराज का गोर्खाली सुधार सभा में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया* |सभा के अध्यक्ष पदम सिंह थापा ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए सभी को गाँधी जयंति और विजय दशमी की शुभकामनाएं दीं | आचार्यजी ने गोर्खाली सुधार सभाके कार्यो की सराहना की और कहा कि हमें अपनी भाषा और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु युवा पीढ़ी को जागृत करना चाहिए | सर्वप्रथम मंच पर दुर्गा वंदना करते हुए माँ अम्बे भगवती का आवाह्न किया | अध्यक्षजी ने उपस्थित सभी अतिथिगण का अभिवादन करते हुए कहा कि गोर्खाली सुधार सभा विगत 84 वर्षों से समाजहित एव उत्थान के प्रति अनवरत कार्यरत है |समय समय पर शिक्षाके क्षेत्रमें प्रोत्साहन हेतु मेघावी छात्र-छात्राओंको छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाती है | असहाय गरीब जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |स्व रोजगार हेतु महिलाओं को सिलाई -कढा़ई एवं युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण भी निःशुल्क दिया जाता है | भारतीय सेना में भर्ती हेतु पूर्व प्रशिक्षण भी दिया जाता है |समय-समय पर वृक्षारोपण अभियान , रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण एवं नशा मुक्ति काउंसलिंग शिविरों का आयोजन भी किया जाता है |
होनहार प्रतिभाओं एवं वरिष्ठ समाजसेवियों को सम्मानित भी किया जाता है |
महामंत्री गोपाल क्षेत्री ने अवगत कराया कि दशहरा गोर्खाली समाज का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है , जिसमें हम नौ दिनों तक माँ दुर्गाकी आराधना -पूजा करते हैं |घरों में जौं (जँवरा)बोते हैं | विजयदशमी के दिन घरके बड़े -बुजुर्ग परिवार के सदस्यों को दही -चावलका टीका लगाते हैं और बालों में जँवरा सजाते है , साथही सभीको उपहार -दक्षिणा आदि भी देते हैं | घर -घरमें विभिन्न गोर्खाली व्यंजनों का सभी आनंद लेते है |समस्त गोर्खाली समाज में पूरे पाँच दिनों तक दशहरे का जश्न बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है |
मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने बताया कि आज के आयोजन में अपनी संस्कृति को दर्शाने हेतु मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए |जिनमें – कौसेली सांगितिक ग्रुप, गुराँस सांस्कृतिक कला केंद्र, क्लेमेंटाऊन शाखा,जैतनवाला शाखा , पुरोहितवाला शाखा ,भारूवाला ग्रांट शाखा,गंगोल पंडितवाडी़ शाखा, भारतीय मगर समाज समिति, किराँत राई संस्था, लिम्बु एसोसियेशन के कलाकारों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया |
इस अवसर पर कईं विभूतियों को सम्मान से भी नवाजा गया:–
*(1)वीरता सम्मान*:-
१)) आ०कै०रोबिन थापा( सेना मेडल)
२)वीरमाता श्रीमती सीता थापाM/0 शहीद नीरज थापा
३)वीरनारीश्रीमती रजनी प्रधान W/0 शहीद नायक पारस प्रधान
४) वीरनारी श्रीमती सीमा थापा W/0 शहीद सुबेदार प्रदीप थापा (सेना मेडल)
५)वीरनारी श्रीमती रानी थापा W/0 शहीद जीत बहादुर थापा
६)वीरनारी श्रीमती उर्मिला थापा W/O शहीद प्रेम बहादुर थापा
*(2)मेघावी छात्र सम्मान*:-
क) शार्दुल प्रधान -( 99.2℅ कक्षा 10)
ख) कार्तिक गुरूंग(97℅कक्षा 10)
ग) आयुषी मल्ल
(96.6℅कक्षा12)
घ)प्रणव पंथी (96.4℅कक्षा10)
*(3)खेल प्रतिभा सम्मान*:-
क)कलश गुरूंग (कराटे)
ख)मीना उपाध्याय(हैंडबाल)
ग)पुष्कर देव(फुटबाल)
*(3)विशेष सम्मान*:-
क)साक्षी उपाध्याय (तहसीलदार)
ख)डा०ईष्मिता शर्मा
ग)श्री पदम बहादुर मल्ल ( अर्जुन अवार्डी)
मंच संचालन कै०वाई ०बी थापा, प्रभा शाह एवं महामंत्री गोपाल क्षेत्री ने किया |
इस अवसर पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुंसोलाजी, सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन क्षेत्री , उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा, गोर्खाली सुधार सभाके समस्त शाखा अध्यक्ष कर्नल सी०बी थापा कर्नल विक्रम सिंह थापा, कर्नल बी०एस०खत्री,कर्नल डी०एस०खड़का, कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री , कर्नल एस०एस०कँवर, कर्नल डी०बी०थापा ,कर्नल जीवन कुमार क्षेत्री, श्री राजन बस्नेत , श्री राम सिंह थापा, अनिल बस्नेत,श्रीमती कमला थापा, श्रीमती सुनीता, सुश्री विनय गुरूंग , श्रीमती वंदना बिष्ट ,श्रीमती ज्योति कोटिया, श्रीमती निर्मला थापा, थापा , रवि राना श्री ओ०पी०गुरूंग, सी, बी० राई, श्री पी०डी०लिम्बु ,श्रीमती नीरा थापा, कमल प्रधान एवं महानुभावजन व मातृशक्तियाँ उपस्थित थे |
More Stories
ब्रेकिंग खबर : मुख्यमंत्री धामी ने और 18 बीजेपी नेताओं को सौंपा दायित्व
मुख्यमंत्री ने वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप-2025 के समापन समारोह में किया प्रतिभाग
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए