पौड़ी
पौड़ी के पाबौ के अंतर्गत आने वाले निसणी गांव में मंगलवार शाम को 5 वर्षीय पीयूष पर खेलते वक्त गुलदार ने हमला कर दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गयी है। वहीं नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई की निसणी गाँव में गुलदार ने एक बच्चे पर हमला कर दिया है उनकी टीम ने मौके पर पहुंची और देखा कि बच्चे की मौत हो गयी है बच्चे को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है। वहीं ग्रामीण बलवीर सिंह नेगी ने बताया कि उनके क्षेत्र में गुलदार ने पहले भी काफी लोगों पर हमला किया है और जिस तरह से आज एक 5 वर्षीय बच्चे पर हमला किया है जिससे उसकी मौत हो गई है जिसके चलते उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है साथ ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बन गया है। उन्होंने कहा कि वह सरकार और वन विभाग से आग्रह करते हैं कि आने वाले समय में ऐसी कोई घटना दोबारा से ना हो इसको लेकर यहां पर पिंजरे लगाया जाए साथ ही लगातार हो रहे गुलदार के हमलों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को भी सकारात्मक निर्णय लेना होगा। वह दूसरी ओर वन विभाग पौड़ी नागदेवरेंज की टीम ने मौके पर पहुंचकर गस्त करना शुरू कर दिया है।
More Stories
एसटीएफ ने 84 लाख की साईबर धोखाधडी के अभियुक्त को कासगंज, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार