देहरादून: हरेला पर्व लोक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। राज्य के लोक पर्व हरेला पर्व पर जहां एक तरफ सरकार इसे धूम धाम से मना रही है वहीं दूसरी कैबिनेट मंत्री ने अपने सरकारी आवास पर पौधरोपण कर इस पर्व की शुरुआत की।
शनिवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस बार राज्य भर में जहां लाखों पेड़ लगाने का निर्णय सरकार ने किया है वहीं दूसरी तरफ आज के दिन ही कम से कम छह लाख से ज्यादा पेड़ इस हरेला पर्व पर लगाए जाएंगे जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी पहल होगी।
कृषि मंत्री जोशी ने कहा कि इस हरेला पर में आम लोगों की भी सहभागिता बढ़ सके। इस दिशा में लोगों को भी हरेला पर्व मनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, और कोशिश की जा रही है कि इस बार कम से कम हर व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगाएं ।

More Stories
चौखुटिया में उपजिला चिकित्सालय की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन आज मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल पर हुई विस्तृत वार्ता के बाद 20 दिनों के लिए स्थगित
उत्तराखण्ड @25ः लुकिंग बैक-लुकिंग फॉरवर्ड” पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
मुख्यमंत्री धामी ने परेड ग्राउण्ड, देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया प्रतिभाग