देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने लगातार तीसरी बार एक सप्ताह का कोविड कर्फ्यू बढाकर 1 जून तक लागू किया है। कोविड कर्फ्यू लागू करने के बाद से संक्रमण दर में कमी ही देखी गई है, जिस क्रम को सरकार फिलहाल तोड़ने के मूड में नहीं है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने 1 जून के बाद कोविड कर्फ्यू को लेकर आगे का प्लान बताया।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि, पिछले दो कोविड कर्फ्यू से हालत काफी हद तक सामान्य हुए हैं, जहां रोजाना संक्रमण के 10 हजार मामले सामने आ रहे थे, वहीं आज आंकडे 2 हजार पर आ गए हैं। लेकिन सरकार तब तक राहत देने वाली नही है, जब तक कोरोना के मामले तीन डीजिट में नही आ जाते, यानि प्रतिदिन एक हजार से कम संक्रमण के केस जब तक नहीं आ जाते। उन्होंने कहा कि सरकार का ये दृढ़ संकल्प है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक की वो रक्षा करे।
ऐसे में ये साफ है कि, फिलहाल सरकार कोई भी ढील नहीं देने वाली है।
More Stories
डी०ए०वी० इंटर कॉलेज में एनएसएस द्वारा “राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस” पर कार्यक्रम का आयोजन, आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है–गणेश जोशी
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी० ए० बी० इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन, आतंकवाद भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की जघन्य समस्या है–गणेश जोशी
सीएम हेल्पलाइन की सक्रियता जांचने के क्रम में सीएम ने शिकायतकर्ताओं से की बातचीत, मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं..?