देहरादून
उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक अधिसूचना सख्या-1881/xxxi(15)G/23-74(10)/2016, दिनांक 26 दिसम्बर, 2023 एवं विज्ञप्ति / संशोधन शासनादेश संख्या-1577/xxxi (15)G/24-74(सा०)/2016, दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 के द्वारा दीपावली पर्व हेतु घोषित अवकाश दिनांक 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) के साथ दिनांक 01 नवम्बर, 2024 (शुक्रवार) को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
2- उक्त के कम में निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट, 1881 की धारा 25 के अधीन प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए राज्य के अन्तर्गत स्थित बैंक/कोषागार/उप कोषागार में भी उक्त दिनांक 31 अक्टूबर, 2024 (गुरुवार) के साथ दिनांक 01 नवम्बर, 2024 (शुक्रवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।
More Stories
उपद्रवी छात्रों के विरूद्ध दून पुलिस की सख्ती, हुडदंग करने वाले 5 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया
कुख्यात वाल्मिकी गैंग के विरुद्ध एसटीएफ का आपरेशन, गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार,अवैध रुप से संपत्तियों को कब्जाने के लिए प्रवीण वाल्मिकी गैंग अब तक कर चुका है कई हत्याये
दून पुलिस के कब्जे में आया भूमि धोखाधडी का मास्टर माइंड, 6 माह से चल रहा था फरार, पुरोला उत्तरकाशी में छुप कर रह रहा था अभियुक्त, अभियुक्त के विरूद्व भूमि धोखाधडी के 11 अभियोग है पंजीकृत, करोडो की कर चुका है ठगी