देहरादून
जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है,12 जुलाई को देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है।
मेले में करीब 15 कंपनियां हिस्सा लेंगी। इस दौरान करीब 350 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। मेले में कैसे हिस्सा लिया जा सकता है, और अपने साथ कौन से डॉक्यूमेंट्स लाने होंगे, ये जानने के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें। सबसे पहले तो ये नोट कर लें कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले सेवायोजन कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। कार्यालय में पंजीकरण की प्रक्रिया 11 जुलाई शाम चार बजे तक खुली रहेगी।
इसके अलावा स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए मेले में इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला और रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए अपने मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, कार्यालय में पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो और एक पहचान पत्र लेकर आएं। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि प्रदेश में समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है। 12 जुलाई को होने वाले रोजगार मेले में 15 निजी कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी। Dehradun Employment fair में करीब 350 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़