बागेश्वर
पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन के चलते पिंडारी में फंसे पर्यटक जीरो प्वाइंट से द्वाली पहुंच गए हैं। उन्हें एसडीआरएफ, मेडिकल व राजस्व विभाग की टीम लेकर आई। रात्रि विश्राम द्वाली में करेंगे। रविवार को दल खाती तक पैदल आएगा। यहां से वाहनों में बैठकर सीधे रानीखेत पहुंचेगा। उन्हे लेने के लिए रानीखेत से चार जीपें रवाना हो गई हैं। ग्लेशियरों की साहसिक यात्रा पर निकले 13 अमेरिकी समेत 14 पर्यटकों का दल हिमस्खलन के कारण पिंडारी में फंस गया। बाद में वह खुद ही सुरक्षित स्थान जीरो प्वाइंट पहुंच गए। इसके बाद जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ, राजस्व विभाग तथा मेडिकल की टीम रवाना हुई। देर रात टीम जीरो प्वाइंट पहुंची। शनिवार को एसडीआरएफ के नेतृत्व में टीम जीरो प्वाइंट से चलकर द्वाली पहुंची। रात्रि विश्राम द्वाली में होगा। रविवार को दल द्वाली से चलकर खातीगांव पहुंचेगा। यहां से वाहनों में बैठकर सभी यात्री रानीखेत रवाना होंगे। यात्रियों को लाने के लिए रानीखेत से नंदादेवी आउटडोर लीडरशिप स्कूल (नोल्स) चार जीप रवाना कर दिए हैं। इन्हीं वाहनों में बैठकर यात्री रानीखेत पहुंचेंगे।

More Stories
मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 1 महिला अभियुक्ता को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्ता के कब्जे से 4 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद
मुख्यमंत्री धामी ने आईटीबीपी स्टेडियम सीमा द्वार, में सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय माल्टा महोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री धामी ने हरबंस कपूर मेमोरियल सामुदायिक भवन, गढ़ीकैंट में स्व. हरबंस कपूर की 80वीं जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग