बागेश्वर
पिंडारी ग्लेशियर में हिमस्खलन के चलते पिंडारी में फंसे पर्यटक जीरो प्वाइंट से द्वाली पहुंच गए हैं। उन्हें एसडीआरएफ, मेडिकल व राजस्व विभाग की टीम लेकर आई। रात्रि विश्राम द्वाली में करेंगे। रविवार को दल खाती तक पैदल आएगा। यहां से वाहनों में बैठकर सीधे रानीखेत पहुंचेगा। उन्हे लेने के लिए रानीखेत से चार जीपें रवाना हो गई हैं। ग्लेशियरों की साहसिक यात्रा पर निकले 13 अमेरिकी समेत 14 पर्यटकों का दल हिमस्खलन के कारण पिंडारी में फंस गया। बाद में वह खुद ही सुरक्षित स्थान जीरो प्वाइंट पहुंच गए। इसके बाद जिला प्रशासन ने एसडीआरएफ, राजस्व विभाग तथा मेडिकल की टीम रवाना हुई। देर रात टीम जीरो प्वाइंट पहुंची। शनिवार को एसडीआरएफ के नेतृत्व में टीम जीरो प्वाइंट से चलकर द्वाली पहुंची। रात्रि विश्राम द्वाली में होगा। रविवार को दल द्वाली से चलकर खातीगांव पहुंचेगा। यहां से वाहनों में बैठकर सभी यात्री रानीखेत रवाना होंगे। यात्रियों को लाने के लिए रानीखेत से नंदादेवी आउटडोर लीडरशिप स्कूल (नोल्स) चार जीप रवाना कर दिए हैं। इन्हीं वाहनों में बैठकर यात्री रानीखेत पहुंचेंगे।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़