देहरादून
मसूरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने सोमवार को विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क और जनसभा करके लोगों से समर्थन मांगा।
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली जैंतनवाला, नागनाथ, चांदमारी, गाजियावाला, गंगोल, गाजियावाला, कंडोली व अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति, युवाओं और बुजुर्गों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। मसूरी विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन को लेकर हर व्यक्ति तैयार दिख रहा है।
10 सालों से मसूरी विधानसभा में जो विकास का पहिया रुका हुआ है, उसे गति देने के लिए क्षेत्रवासी तैयार हैं। स्थानीय विधायक द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य ना करने को लेकर आम जनमानस में भारी आक्रोश है। मसूरी में कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी।वही दूसरी ओर युवाओं की टीम ने जगह जगह जनसंपर्क किया और गोदावरी थापली के लिए वोट मांगे ।
उपेंद्र थापली ने भी जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेते हुए गलजवाड़ी और इंद्रानगर में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक