हरिद्वार
सोशल मीडिया पर एक बार फिर से हरकी पैड़ी स्थित मालवीय घाट पर डांस करते हुए दो युवतियों का वीडियो वायरल हुआ है। जिस पर श्रीगंगा सभा ने भी आपत्ति जताई है। साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
हरकी पैड़ी और आसपास के प्रतिबंधित एरिया में डांस करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पहले भी कई बार डाले गए हैं। वायरल होने के बाद श्रीगंगा सभा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। अब फिर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवती मालवीय घाट के पास डांस करती नजर आ रही है। श्रीगंगा सभा ने वर्ष 2022 सितंबर माह में भी तहरीर दी थी।
श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी के समीप डांस की दो वीडियो सितंबर 2022 में वायरल हो रही थी। उक्त युवतियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई थी। हालांकि, इसके बाद से फिर इस तरह की वीडियो घाट पर नहीं बनाई जा रही थी। लेकिन सोमवार को फिर से मालवीय घाट पर ऐसे ही एक डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। हरकी पैड़ी के गंगा घाट से इस प्रकार का कोई संदेश नहीं जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी जाएगी।

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित