हरिद्वार
सोशल मीडिया पर एक बार फिर से हरकी पैड़ी स्थित मालवीय घाट पर डांस करते हुए दो युवतियों का वीडियो वायरल हुआ है। जिस पर श्रीगंगा सभा ने भी आपत्ति जताई है। साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
हरकी पैड़ी और आसपास के प्रतिबंधित एरिया में डांस करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पहले भी कई बार डाले गए हैं। वायरल होने के बाद श्रीगंगा सभा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। अब फिर से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवती मालवीय घाट के पास डांस करती नजर आ रही है। श्रीगंगा सभा ने वर्ष 2022 सितंबर माह में भी तहरीर दी थी।
श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि हरकी पैड़ी के समीप डांस की दो वीडियो सितंबर 2022 में वायरल हो रही थी। उक्त युवतियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई थी। हालांकि, इसके बाद से फिर इस तरह की वीडियो घाट पर नहीं बनाई जा रही थी। लेकिन सोमवार को फिर से मालवीय घाट पर ऐसे ही एक डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। हरकी पैड़ी के गंगा घाट से इस प्रकार का कोई संदेश नहीं जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी जाएगी।
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी