भीमगौड़ा बैराज का गेट नंबर 10 अचानक टूटा, मच गया हड़कम्प

हरिद्वार

हरिद्वार के भीमगोडा बैराज का गेट नंबर 10 आज अचानक शाम को टूट कर गिर पड़ा ,फाटक के टूटने से वहां खड़े लोगों में हड़कंप मच गया और उन्होंने भागकर इसकी सूचना भीमगोडा बैराज के कंट्रोल रूम को दी जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर फाटक को देखकर अपने अधिकारियों को जानकारी दी है, वही आज गंगा का जलस्तर चेतावनी लेवल पर पहुंच गया है श्रीनगर बांध से पानी छोड़े जाने के चलते गंगा का जलस्तर 292.95 मीटर पर पहुंच गया है, 293 मीटर चेतावनी का लेवल है जबकि खतरे का निशान 294 मीटर है, फाटक टूटने की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मौके का मुआयना किया है हालांकि अभी तक अधिकारी यह कहने की स्थिति में नहीं है कि हुआ क्या है, मगर अधिकारियों का कहना है कि रस्सा टूटा है जिसकी वजह से फाटक टूट कर गिर गया लेकिन यह पानी की वजह से नहीं टूटा है।

About Author

You may have missed