डॉ० केकेबीएम सुभारती अस्पताल द्वारा ग्राम केदारवाला (ब्लॉक विकासनगर) “ग्राम पंचायत भवन” में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

देहरादून

डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल, झाझरा द्वारा ग्राम केदारवाला (ब्लॉक विकासनगर ) स्थित “ग्राम पंचायत भवन ” में क्षेत्रवासियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुभारती अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने लगभग 50 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा “माया ग्रुप ऑफ कॉलेजस् द्वारा नि:शुल्क दवा वितरित की गई । क्षेत्रवासियों की नि:शुल्क आंखों की जांच भी की गई । उच्च स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज हेतु मरीजों को सुभारती अस्पताल संदर्भित किया गया । कैम्प का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० रवि कंसल ने किया । चिकित्सकों की टीम में डॉ० कुशल एवं डॉ० मोहित भी शामिल रहे ।


चिकित्सकों ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा वर्षा ऋतु में होने वाले रोगों से बचाव हेतु उपाये बताए । ज्यादातर लोगों को मोतियाबिंद, खुजली, सर्दी-खांसी जुखाम की शिकायत मिली ।
ग्राम प्रधान श्रीमती तबस्सुम इमरान ने समस्त मेडिकल शिविर टीम का अभिनंदन किया ।
इस शिविर में नेत्र रोग टेक्नीशियन कु० लीला , नर्सिंग स्टाफ कु० प्रियंका शाह , सामुदायिक कल्याण अधिकारी विकेंद्र सिंह कठैत, जन संपर्क अधिकारी विपुल सिंह, अंशुल धीमान, कमलेश विशेष सहयोग रहा ।


सुभारती प्रशासन की ओर से मार्केटिंग प्रमुख डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर, ओ०एस०डी० हरीश शर्मा तथा माया ग्रुप ऑफ कॉलेजस् की ओर से प्रबंध निदेशक डॉ० तृप्ति जुयाल सेमवाल, डीन डॉ० मनीष पाण्डेय तथा डॉ० विक्रम सिंह मौजूद रहे ।

About Author

You may have missed