देहरादून
कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने राजपुर विधानसभा स्थित पलटन बाजार एवं इंद्रेश नगर व खदरी मोहल्ला के विभिन्न क्षेत्रों में ज़नसंपर्क किया l इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने लोगों को बीजेपी की कुनीतियों से अवगत कराया और उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे जो भी जनहित की योजनाएं निकाली गई थी उसे भाजपा सरकार ने बंद करा दिया है और यह भाजपा सरकार की जनविरोधी कार्यशेली को दर्शाता है l जनता अब भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को बर्दाश्त नहीं करेगी और आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर अपना जवाब देगी। राजकुमार ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि अगर डबल इंजन की सरकार आयेगी तो महंगाई कम होगी परंतु आज हाल उसके विपरीत चल रहा है प्रदेश में पांच साल बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार रही लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही हुआ सिर्फ जनता के पैसों की बर्बादी हुई है। l इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने सहमति जताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नही किया है और साथ ही ये भी बताया कि मुसीबत की घड़ी में वर्तमान विधायक ने कभी उनकी मदद नहीं करी परंतु पूर्व विधायक राजकुमार ने हमेशा से ही सबकी मदद करि है।
इस पूर्व राज्य मंत्री अशोक वर्मा, अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनु सहगल, कमर खान, अमि चंद सोनकर, अजय बेनवाल, सुनील कुमार बांगा, प्रशान्त भट्ट, देवेन्द्र क़ौर, राहुल शर्मा, लेखराज, उषा रानी, संगीता सोनी, सुंदर लाल मौर्या, सौरभ सचदेवा, रवि फूकेला, अशरेज अली, शेखर कपूर, अजीत सिंह, राम कपूर, राजेश मित्तल, चमन लाल, हनी गोगिया, मोंटी, मलकीत सिंह, भूरा भाई, राजेंद्र सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह घई, प्रियांश छाबड़ा परवीन बांगा, महताब आलम, केबल कुमार, नदीम, सतपाल छाबड़ा, बीना, दीपिका, सरोज, संदीप, सनी, दिनेश, बबीता, आशा, पूनम, ओम कारी, अनीता, मीना, पुरन देई आदि मौजूद थे l
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित