पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का बड़ा ऐलान,सहारनपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव,खानपुर के विधायक को दे दी ये उपाधि,आप भी सुनिए

 

 

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन,पूर्व विधायक

मंसूरी

खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने परिवार के साथ पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे जहां पर उन्होंने मसूरी के कंपनी गार्डन और माल रोड की खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया वहीं अपने मनपसंद रेस्टोरेंट में पकवानों का भी आनंद लिया इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जैसे उनको फुर्सत मिलती है वह अपने परिवार के साथ मसूरी आते हैं और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और खानपान का आनंद उठाते हैं उन्होंने कहा कि आने वाले लोक सभा के चुनाव में वह सहारनपुर लोक सभा से अपने दावेदारी करेगे और उनको पूरा विष्वास है कि जनता के सहयोग से भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि खानपुर विधानसभा एक छोटा सा टुकड़ा है जिसका कोई वजूद नहीं है ऐसे में बात बड़ी करनी चाहिए अब वह सहारनपुर लोकसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड तो उनके लिए छोटा हो गया है 4 बार विधायक रह चुके हैं और तीन बार मंत्री बन चुके हैं और अब उत्तराखंड में उनकी पत्नी राजनीति करेंगी। वह अब बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए आगे निकल रहे हैं।

चैंपियन ने खानपुर के विधायक उमेश कुमार को मेंढक बताते हुए कहा कि उनके सामने उमेश कुमार का कोई वजूद नहीं है। उन्होने कहा कि उन्होंने कहा कि जोशीमठ की समस्या आज की नहीं है देश के आजादी के बाद जोशीमठ में अनियोजित तरीके से विकास हुआ है वहां पर बड़ी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बना दी गई है जबकि उसका भूगगर्भ काफी कमजोर है। जोषीमठ का सीवरेज सिस्टम पूरी तरीके से फेल हो चुका है । उन्होंने कहा कि वर्तमान की पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार जोषीमठ को बचाने के लिए ठोस कदम उठा रही आपदा से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद की जा रही है और उनको पूरा विश्वास है कि जोशीमठ को पुनर्स्थापित करने में पुष्कर सिंह धामी अपना अहम योगदान निभाई। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ को लेकर अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं तैयार कर रही हैं उनको पूरा विश्वास है कि जोशीमठ के लोगों को हर संभव मदद सरकार द्वारा दी जा रही है उन्होंने कहा कि जोषीमठ में एनटीपीसी की टनल को लेकर वह किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि उसके बारे में उनको कुछ पता ही नहीं है।

About Author

You may have missed