पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ चल रही विजिलेंस जांच पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का बड़ा बयान कहा मामले की हो सीबीआई जांच

 

त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री

देहरादून

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ चल रही विजिलेंस जांच पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत है तो वह उसे वह जांच के पक्षधर हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को इस तरह के के आरोपों से बचना चाहिए और जन सेवा का जो मार्ग उसने चुना है उसे जन सेवा को पारदर्शी तरीके से करना चाहिए। आपको बता दें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ आज विजिलेंस जांच में जांच टीम द्वारा उनके कॉलेज और पेट्रोल पंप से कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ-साथ कॉलेज के जनरेटर को भी जांच के लिए ले जाने का काम किया गया है। सूत्रों की माने तो यह जनरेटर कार्बेट पार्क के लिए लाया गया था जिसे वन मंत्री रहते हुए हरक सिंह ने अपने पुत्र के कोलेज में लगवाया था।

About Author

You may have missed