हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री
देहरादून
विधानसभा में नियुक्तियों के मामले पर कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ मुखर दिखाई दे रही है।। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नियुक्तियों के मामले में सरकार हर किसी को देवर की भूमिका में समझे किसी को जेठ समझ ना समझे,सबके साथ समान व्यवहार करते हुए कार्रवाई होनी चाहिए जिससे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो ।। उन्होंने कहा कि लगातार एक के बाद एक मामला खुलता चला जा रहा है जिससे जीरो टॉलरेंस की सरकार बेनकाब हो रही है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन और इसी तरीके से मामला चलता रहा तो कई और बड़े खुलासे होंगे।।
More Stories
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत लाभार्थियों को सिलेंडर भरने के लिए धनराशि डी.बी.टी. के माध्यम से दी जाएगी