देहरादून
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीपावाली पर अंकिता भंडारी समेत अन्य बेटियों के नाम भी दीया जलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि
यह दीया सभी दुष्ट लोगों के मन और मस्तिष्क की दूषित भावना का शमन करें. साथ ही उनके आत्मा में प्रकाश फैलाए…बता दे की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीपावली के मौके पर अपने आवास पर दीया जलाया. उन्होंने उत्तराखंड की बहादुर बेटियों के नाम भी दीया जलाया. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि उनका ये दीया अंकिता भंडारी के नाम है. जिसने उन दुष्ट आत्माओं के आगे झुकने के बजाय अपने प्राण गंवा दिए… ये दीया अंकिता से लेकर काजल समेत उन दलित बेटियों के नाम है. जो गरीब व दलित परिवार में जन्मीं और पुरुषों के हवस का शिकार बनीं. ऐसे में यह दीया उन दुष्ट लोगों के मन और मस्तिष्क की दूषित भावना का शमन करें. साथ ही उनके आत्मा में प्रकाश फैले.
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में किया 215 फीट ऊँचे तिरंगे का लोकार्पण
अग्निशमन अधिकारी सेलाकुई दया किशन ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत सतर्कता बनाए रखने हेतु बैनर के जरिए किया जनजागरूक
मुख्यमंत्री धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित कहा, “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की अग्रदूत