उत्तराखंड राज्य में प्रथम बार महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों को पिस्तौल प्रशिक्षण तथा फायरिंग अभ्यास के अंतर्गत 40 महिला स्वयंसेवकों को मिला प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

 

देहरादून
उत्तराखंड होमगार्ड मुख्यालय में केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानो देहरादून में दिनांक 3 अक्टूबर 2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक उत्तराखंड राज्य में प्रथम बार महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों को पिस्तौल प्रशिक्षण तथा फायरिंग अभ्यास के अंतर्गत 40 महिला स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि श्रीमती राधा रतूड़ी अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन के कर कमलों से प्रमाण पत्र वितरित किए गए । सर्वप्रथम कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव को महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा एसएलआर से गार्ड सलामी दी गई। तदुपरांत मुख्य सचिव  द्वारा अनआर्म्ड कॉम्बैट प्रशिक्षण हॉल का उद्घाटन किया गया। अनआर्म्ड कॉम्बैट हॉल, एक बहुउद्देशीय हाल है। अनआर्म्ड कोम्बैट में 29 पुरुष तथा महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। एन आर्म्ड कॉम्बैट प्रशिक्षण आइटीबीपीसी रिटायर्ड निरीक्षक  पृथ्वी पाल द्वारा दिया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव  के समक्ष अनआर्म्ड कॉम्बैट का प्रदर्शन किया गया जिसकी उन्होंने बहुत प्रशंसा की। कार्यक्रम के उत्तरोत्तर हिस्से में अपर मुख्य सचिव  के समक्ष डिप्टी गवर्नर जनरल होमगार्ड  राजीव बलोनी द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में सूक्ष्म वीडियो प्रस्तुतीकरण दिया गया। कमांडेंट जनरल  केवल खुराना अपने संबोधन में अवगत कराया गया कि होमगार्ड संगठन आज निरंतर प्रगति के पाथ पर आगे बढ़ रहा है तथा पुलिस के साथ यातायात एवं कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ प्रदेश में शांति व्यवस्था को स्थापित करने में अपना सफल योगदान दे रहे हैं। होमगार्ड विभाग ने अपना स्वयं का विभागीय बैंड मस्का बजा आईटीबीपी के प्रशिक्षकों की सहायता से अत्यंत अल्प अवधि में तैयार किया गया है। विभागीय बैंड को बुक किए जानी हेतु बुकिंग दरों एवं अन्य नियम व शर्तों का निर्धारण कर लिया गया है। उत्तराखंड राज्य के चारों धामों एवं हरिद्वार की हर की पैड़ी सहित अन्य जनपदों की पर्यटक स्थलों में आए वृद्ध असहाय एवं दिव्यांग जनों की सहायता के लिए राज्य में पहली बार होमगार्ड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जिसकी श्रद्धालुओं द्वारा प्रशंसा की जा रही है। होमगार्ड स्वयंसेवकों को तकनीकी रूप से दक्ष एवं सशक्त बनाने के लिए विभाग द्वारा राज्य स्थापना के उपरांत प्रथम बार जनपद देहरादून हरिद्वार टिहरी उत्तरकाशी पौड़ी चमोली नैनीताल एवं उधम सिंह नगर के 335 महिला एवं पुरुष जवानों का एसएलआर से प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास प्रदान किया गया है। इसी क्रम में 50 पुरुष होमगार्ड स्वयंसेवकों एवं 40 महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों को वर्तमान में 9 एमएम पिस्टल से प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। राज्य के अंतर्गत प्रथम चरण में पांच जनपदों टिहरी उत्तरकाशी पौड़ी चमोली एवं बागेश्वर में 160 महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती संपन्न कराई जा चुकी है जिनका प्रशिक्षण अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। अंत में कमांडेंट जनरल द्वारा यह अस्वस्थ किया कि भविष्य में जो भी दायित्व उनके द्वारा सौंपे जाएंगे यह संगठन प्राण प्राण से उन्हें पूरा करने के लिए कटिबद्ध रहते हुए उत्तराखंड राज्य की उन्नयन में प्रतिबंध रहेगा।
इसके उपरांत अपर मुख्य सचिव के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सभी महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जनपद हरिद्वार की होमगार्ड 21 51 वर्तिका शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर 2200 शगुफ्ता, तथा तृतीय स्थान पर 2203 सोनिया रही। तीनों महिला होमगार्ड स्वयंसेवक जनपद हरिद्वार प्रशिक्षण प्राप्त करने उपस्थित हुई थी।
इसके उपरांत अपर सचिव महोदय एवं उपस्थित अन्य अधिकारी गणों द्वारा विभागीय कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया गया। कॉफी टेबल बुक का नाम *रिफ्लेक्शंस* रखा गया है।
कॉफी टेबल बुक में विभाग के अस्तित्व में आने से लेकर अब तक घटनाक्रम का चित्रों के माध्यम से बहुत सुंदर वर्णन किया गया है जिसकी मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा की गई। मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रों के दौरान महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ मैं उनकी इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई देती हूं। होमगार्ड विभाग नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जिसमें मस्का बाजा बैंड ,हेल्प डेस्क का गठन एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए पहल ऐप बनाना विभाग में एक उत्कृष्ट कार्य है। होमगार्ड स्वयंसेवक चार धाम,यातायात चुनाव आदि महत्वपूर्ण ड्युटियों को कुशलता पूर्वक संपादित कर रहे हैं। सशस्त्र प्रशिक्षण किसी एक जवान के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है इससे उनकी उसकी व्यक्तित्व विकास एवं क्षमता वर्धन में सहायता मिलती है जिससे वह आत्मविश्वास के साथ बेहतर ड्यूटी का निर्वहन करते हैं, इसके लिए उन्होंने कमांडेंट जनरल होमगार्ड  केवल खुराना को बधाई दी और कहा कि यहां पर मुझे जाकर बहुत अच्छा लगा और जो भी यहां पर प्रदर्शित किया गया वह काबिले तारीफ है और सभी अधिकारी कर्मियों को उन्होंने भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में अपने फीडबैक भी दिए, होमगार्ड द्वारा अपर मुख्य सचिव महोदया के समक्ष कहा कि उन्होंने प्रशिक्षण में आकर बहुत कुछ सीखा है इससे उनके मनोबल में वृद्धि हुई है सभी पर प्रशिक्षकों का हमे सहयोग प्राप्त हुआ और उन्होंने हमें बहुत अच्छी ट्रेनिंग दी।
और अंत में कमांडेंट जनरल होम गार्ड्स  केवल खुराना द्वारा अपर मुख्य सचिव को स्मृति चिन्ह के रूप में महोदिया के स्केच को भेंट किया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि  द्वारा प्रस्थान किया गया।
इस कार्यक्रम में कमांडेंट जनरल होम गार्ड  केवल खुराना, डिप्टी कमांडेंट जनरल होम गार्ड्स  अमिताभ श्रीवास्तव, एवं राजीव बालोनी, स्टाफ अधिकारी एवं जिला कमांडेंट देहरादून  राहुल सचान, जिला कमांडेंट होमगार्ड चमोली श्यामेंद्र एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक तथा होमगार्ड स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

About Author

You may have missed