देहरादून
महापौर सुनील उनियाल गामा के निर्देश एवं नगर आयुक्त मनुज गोयल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 22/10/23 को नगर निगम ने एस पी जोशी सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में देहरादून रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर रेलवे परिसर के अंदर एवं बाहर क्लीन ड्राइव चलायी गयी । इस स्वच्छता ड्राइव में स्वयं सेवी संस्थाओ ने भी प्रतिभाग किया। स्वच्छता ड्राइव में नगर निगम के सफाई निरीक्षक राजेश बहुगुणा , सुपरवाइजर , पर्यावरण मित्र , रेलवे के कर्मचारी मौजूद रहे। स्वच्छता कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
एस पी जोशी द्वारा उपस्थित जन समुह को
सफाई के प्रति जागरूकता करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।
*नगर आयुक्त मनुज गोयल ने अपील की है* कि आज पर्यावरण को बचाने का जज्बा दिखाने की आवश्यकता है क्योंकि स्वच्छ पर्यावरण हमारी आने वाली पीढ़ीयो के लिए एक अनमोल धरोहर है तथा पर्यावरण का संरक्षण करना एक चुनौती के समान है ।
महापौर ने सभी शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है* कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे सभी को आगे आना होगा। शहर की सफाई करना नगर निगम का दायित्व है किन्तु शहर को गन्दा होने से बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री