नकरौंदा क्षेत्र में देर रात आयी भारी बरसात से नदी में बाढ जैसे हालत, क्षेत्र में चल रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों का खामियाजा भुगत रहे है क्षेत्रवासी

 

देहरादून

जहां एक ओर प्रदेश भर में लगातार हो रही बरसात से जहाँ नदियों का जलस्तर बढ़ गया है तो वही मैदानी इलाकों में भी हालात अच्छे नही है।
नकरौंदा क्षेत्र में देर रात आयी भारी बरसात से नदी में बाढ जैसे हालत हो गए है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य चल रहा है जिसके चलते इस जगह खुदाई कर मुट्ठी को एक तरफ डाल दिया गया है जिसके चलते पानी को रास्ता नहीं मिल रहा है और कम जगह होने के कारण पानी की रफ्तार भी तेज हो गयी है, जिससे खतरा उत्पन्न हो गया है आशंका है कि यदि बरसाती पानी को रास्ता नही मिला तो पानी उनके घरों में भी घुस सकता है।

About Author