ऋषिकेश
ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने सख्ती शुरू कर दी है। उपाध्यक्ष व सचिव के दिशा-निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण की पांच टीमों ने सोमवार को ऋषिकेश क्षेत्र में छह अनाधिकृत निर्माणों को सील किया है।
ऋषिकेश में अनाधिकृत निर्माणों पर प्राधिकरण ने सख्ती से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशों पर गत दिनों ऋषिकेश क्षेत्र के अभियंता के अतिरिक्त सीलिंग हेतु पांच टीमों का गठन किया गया था। उक्त टीमों ने अनाधिकृत निर्माणों की गहन जांच के उपरांत आज ऋषिकेश क्षेत्र में कुल छह निर्माण को सील किया है। आगे भी निरंतर रूप से उक्त कार्रवाई जारी रहेगी। बताया गया की सील किये गए निर्माणों के मामले में पक्ष प्रस्तुत नहीं किया जाता तो और भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
More Stories
केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जे0 पी0 नड्डा ने पवित्र आदि कैलाश क्षेत्र के दर्शन कर आदि कैलाश एवं पार्वती कुंड के निकट विराजमान भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूर्ण विधि-विधान से की भगवान शिव की आराधना
केंद्रीय एजेंसी (सीबीएसई) द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति/ लैब अटेंडेंट की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान दो अलग-अलग परीक्षा केदो में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ 17 अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस ने किया खंडन, 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में प्रसारित खबर पूर्णतयः तथ्यहीन–एसएसपी