रुद्रपुर
बीते दिनों रम्पुरा क्षेत्र में हुई फायरिंग मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फायरिंग व मारपीट करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें बीती 29 जुलाई को रम्पुरा चौकी क्षेत्र में अनिल कोली व उसके साथियों पा अभियुक्त विकास गुप्ता, अजय गुप्ता, विवेक गुप्ता, अरुण गुप्ता व चंचल कश्यप द्वारा जान से मारने की नियत से तथा ईंट व पत्थरों से पथराव किया। जिसमें अनिल कोली, संजू, रिंकू, शंकर लाल व कुन्ती देवी को फायर के छर्रे लगे थे व चोट लगी थी। जिसमें वादी पप्पू कोली की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। बता दें घटना को अंजाम देकर अभियुक्त फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस अभियुक्तों की तालाश में थी। काफी प्रयासों व सुरागसी पतारसी एवं दबिश के बाद पुलिस टीम ने शैल भवन के सामने गंगापुर रोड से पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद अभियुक्त विकास गुप्ता की निशानदेही पर उसके घर रम्पुरा से पोनिया बंदूक व एक खोखा कारतूस बरामद किया। जानकारी देते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता