हरिद्वार
इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती करने के बाद दुष्कर्म का झूठा आरोप लगाकर 20 लाख रुपए की डिमांड करना एक शातिर ब्लैकमेल गैंग को महंगा पड़ गया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर खानपुर थाने की पुलिस ने आरोपी युवती और बेहद शातिर दिमाग उसके साथी को गिरफ्तार कर हनीट्रैप का भंडाफोड़ कर दिया। एएसपी लक्सर मनोज ठाकुर के निर्देशन में पुलिस ने इस मामले की गहराई तक पहुंचकर दूध का दूध पानी का पानी कर दिखाया। खानपुर थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गैंग के अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है साजिश के तहत बिछाया गया था दोस्ती का जाल….. करीब 3 महीने पहले खानपुर थाना क्षेत्र के माजरी गांव निवासी एक युवक के इंस्टाग्राम पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद कुछ दिन बातचीत हुई। चंद दिनों के बाद युवती ने अचानक ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मंगलौर कोतवाली में शिकायत दी। इसके बाद युवक और उसके परिवार को ब्लैकमेल कर रकम मांगने का खेल शुरू हो गया। आरोप है कि रुड़की के एक अधिवक्ता के साथ अन्य आरोपियों ने मिलकर 20 लाख रुपए की मांग की। जबकि ना तो युवक कभी युवती से मिला और ना ही उनके बीच कभी कोई संबंध बने। दुष्कर्म का झूठा आरोप लगे और ब्लैकमेलिंग में मोटी रकम की मांग करने से युवक का परिवार टेंशन में आगे और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को दी। शुरुआती पड़ताल में युवती की पहचान और उसके आरोप संदिग्ध पाए जाने पर एसएसपी के निर्देश पर खानपुर थाने में आरोपियों के खिलाफमुकदमा दर्ज किया गया
More Stories
वर्षा जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उठाये जाए प्रभावी कदम, 30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राज्य में रेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में ली बैठक