राजधानी देहरादून के पतेलनगर एवम बसंत विहार सीमा छेत्र में आज रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग होने की सूचना मिली है। सूचना मिलने के तत्काल बात बसंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों का कहना है कि जीएमएस रोड पर होटल सैफरन लीव के पास फायरिंग किए जाने की आवाज सुनाई दी थी, जबकि जिस व्यक्ति पर फायर किया गया वह पूरी तरह से सुरक्षित है।
बसंत विहार पुलिस के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्थिति का अवलोकन किया जा रहा है और जल्द ही फायरिंग करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की किन कारणों से या फायरिंग हुई। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है साथ ही प्रकरण आपसी विवाद से संबंधित होने की भी संभावना बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं फायरिंग करने वाले को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों, पार्किंग स्थलों और आपदा प्रबंधन व्यवस्था का किया निरीक्षण
लैब ऑन व्हील्स-मोबाइल साइंस लैब परियोजना के द्वितीय चरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री