अग्निशमन अधिकारी सेलाकुई दया किशन ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत सतर्कता बनाए रखने हेतु बैनर के जरिए किया जनजागरूक

देहरादून

श्रीमान मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून के आदेश अनुसार व अग्निशमन अधिकारी सेलाकुई दया किशन द्वारा दीपावली धनतेरस और भैया दूज के पर्व के दृष्टिगत सेलाकुई बाजार व सहसपुर बाजार में आतिशबाजी दुकान व अतिक्रमित दुकान, होटल रेस्टोरेंट को चेक किया गया। तथा निर्देशित किया गया की दीपावली पर्व के दृष्टिगत सतर्कता बनाए रखें। तथा बैनर के जरिए जनजागरूक किया गया।

About Author