थाना काली मन्दिर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि काली मन्दिर के पास धर्मशालाओ में आग लग गयी है, जिसमे प्रभावित लोगों के रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम आरक्षी राकेश चन्द के हमराह मय आवश्यक फायर रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर फायर यूनिट व जिला पुलिस के साथ संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सबसे पहले मंदिर मे फसे यात्रियो को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया साथ ही धधकती आग पर भी काबू पाया गया। उक्त घटना मे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई परन्तु तीन धर्मशालाये पूर्ण रूप से जल गई है। संयुक्त ऑपरेशन में सभी रेस्क्युर्स द्वारा अदम्य साहस और सूझ बूझ का परिचय देते हुए जहां संकट में फंसी कई ज़िन्दगियों को समय रहते बचाया गया वही कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाकर एक बहुत बड़ी दुर्घटना को घटित होने से रोका गया।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
दून पुलिस का हाथ थाम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश देने निकले हज़ारों कदम, “लौह पुरुष” श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एसएसपी देहरादून की उपस्थिति में “रन फोर यूनिटी” दौड़ का किया गया आयोजन
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख एकता परेड में उत्तराखंड की झांकी में राज्य के विभिन्न रूप-रंगों की छटा बिखरी
मुख्यमंत्री ने किया ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा लकी ड्रॉ के साथ राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शानदार शुभारंभ, नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने जीती इलेक्ट्रिक कार