हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में एक बार फिर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है , जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले हैं एक अधिवक्ता अभिषेक भारद्वाज को फोन करके कुख्यात सुनील राठी के नाम से 5 लाख रुपये की रंगदारी देने की मांग की गई है ,इस संबंध में अधिवक्ता द्वारा सिडकुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है पुलिस उस नंबर को भी ट्रेस करने का कार्य कर रही है जिस नंबर से अधिवक्ता को फोन किया गया और 5 लाख की रंगदारी मांगी गई है, पुलिस इस मामले का जल्द ही खुलासा करने का भी दावा कर रही है, हाल फिलहाल में सुनील राठी के नाम से रंगदारी मांगने का यह दूसरा मामला सामने आया है पहले मामले का पुलिस खुलासा कर चुकी है और उसमें गिरफ्तारी भी हो चुकी है, जबकि सुनील राठी वर्तमान में हरिद्वार जेल में बंद है।
More Stories
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर डटी टीमें, सीएम ले रहे पल-पल की अपडेट
सीएम धामी के निर्देशानुसार थराली क्षेत्र में तेज गति से चल रहे हैं आपदा राहत कार्य, जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग