देहरादून
सहस्रधारा में वन भूमि पर हो रहे कब्जों की जांच होगी। इसमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका भी देखी जाएगी। सीसीएफ गढ़वाल ने जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सहस्रधारा में लगातार पहाड़ खोदकर सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग की जा रही है। यही नहीं सैकड़ों की संख्या में इसमें पेड़ भी काटे जा रहे हैं। एक मामले में वन विभाग एक प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर चुका है। लेकिन इसके बावजूद वहां धड़ल्ले से पहाड़ों का कटान जारी है। जिससे वहां आसपास के बसासत वाले इलाकों में और पर्यटक स्थल में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोग भी कई बार विभाग व प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। सीसीएफ गढ़वाल सुशांत पटनायक ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले में जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश डीएफओ को दिए हैं। सुशांत पटनायक ने बताया कि किसी को भी एक इंच वन भूमि पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। इस मामले की जांच करवाई जा रही है,अगर विभाग के अधिकारी या कर्मचारियों की भी लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी।
More Stories
फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, चावल के नये कट्टों में अवैध स्मैक को छिपाकर करता था तस्करी
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश, विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री
नवरात्रि में अष्टमी के दिन भी जारी रहा एफडीए का राज्यव्यापी अभियान, मिलावटी कुट्टू के आटे पर शिकंजा, 94 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, देहरादून में 50 किलो आटा नष्ट,