देहरादून
सहस्रधारा में वन भूमि पर हो रहे कब्जों की जांच होगी। इसमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका भी देखी जाएगी। सीसीएफ गढ़वाल ने जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सहस्रधारा में लगातार पहाड़ खोदकर सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग की जा रही है। यही नहीं सैकड़ों की संख्या में इसमें पेड़ भी काटे जा रहे हैं। एक मामले में वन विभाग एक प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर चुका है। लेकिन इसके बावजूद वहां धड़ल्ले से पहाड़ों का कटान जारी है। जिससे वहां आसपास के बसासत वाले इलाकों में और पर्यटक स्थल में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोग भी कई बार विभाग व प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। सीसीएफ गढ़वाल सुशांत पटनायक ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले में जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश डीएफओ को दिए हैं। सुशांत पटनायक ने बताया कि किसी को भी एक इंच वन भूमि पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। इस मामले की जांच करवाई जा रही है,अगर विभाग के अधिकारी या कर्मचारियों की भी लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी।
More Stories
पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम पर जुलूस के दृष्टिगत जारी किया यातायात रुट प्लान
आगामी कावड़ यात्रा/मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवीओं, सीएलजी मेंबरों के साथ की गई सदभावना गोष्ठी
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री