देहरादून
सहस्रधारा में वन भूमि पर हो रहे कब्जों की जांच होगी। इसमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका भी देखी जाएगी। सीसीएफ गढ़वाल ने जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सहस्रधारा में लगातार पहाड़ खोदकर सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग की जा रही है। यही नहीं सैकड़ों की संख्या में इसमें पेड़ भी काटे जा रहे हैं। एक मामले में वन विभाग एक प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर चुका है। लेकिन इसके बावजूद वहां धड़ल्ले से पहाड़ों का कटान जारी है। जिससे वहां आसपास के बसासत वाले इलाकों में और पर्यटक स्थल में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोग भी कई बार विभाग व प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। सीसीएफ गढ़वाल सुशांत पटनायक ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले में जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश डीएफओ को दिए हैं। सुशांत पटनायक ने बताया कि किसी को भी एक इंच वन भूमि पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। इस मामले की जांच करवाई जा रही है,अगर विभाग के अधिकारी या कर्मचारियों की भी लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़