प्रेमनगर थानाक्षेत्र में रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्तों के साथ मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर में देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़

देहरादून

प्रेमनगर थानाक्षेत्र में रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्तों के साथ मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर में देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़,,,

देहरादून पुलिस द्वारा अभियुक्तों का पीछा करने के दौरान भागने पर हुई मुठभेड़,,,

हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त अजहर त्यागी मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर स्थित बरला पुरकाजी(उoप्रo) क्षेत्र का है निवासी,,,

एक अभियुक्त के दोनों पैरों व एक हाथ में लगी गोली व एक अभियुक्त के दोनों पैरों में लगी गोली, दोनों अभियुक्त गंभीर रूप से घायल दोनों को चिकित्सालय ले जाने की तैयारी,,,

एक समुदाय विशेष से संबंधित होने के कारण बॉर्डर को किया गया अलर्ट,,,

मुठभेड़ में घायल अभियुक्तों के नाम

1…मोहम्मद अजहर त्यागी पुत्र अब्दुल रब निवासी प्रधान पट्टी बरला थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश।

2..आयुष कुमार उर्फ सिकंदर पुत्र विजय कुमार निवासी मालैन्डी शामली उत्तर प्रदेश

About Author

You may have missed