रूड़की
गौकशी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर गौतस्करों ने हमला कर दिया जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं जबाबी कारवाई में एक गौतस्कर के पैर में गोली लगी है।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस गौवंश स्क्वायड को सूचना मिली कि थाना गंगनहर क्षेत्र के सोहलपुर गाढ़ा के खेतो में गौकशी हो रही है। शनिवार देर रात तकरीबन एक बजे सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो गौतस्करों के पास दो गौवंश थे जिन्हे वह काट रहे थे।
पुलिस को देखते ही गौ तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया। फायरिंग में तो पुलिस कर्मी बच गए। वहीं आरोपी धारदार हथियार लेकर पुलिस की ओर दौड़ पड़े और हमला कर दिया। हमले में एक सुनील सैनी नाम के सिपाही की छाती में चाकू लग गया। पुलिस ने जवाबी कारवाई शुरू की तो एक गौ तस्कर जुल्फान के पैर में गोली लग गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां सिपाही की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं गौतस्कर का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने जुल्काम,फरमान और इसरार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस संबंध में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि गौकशी की सूचना पर टीम गई थी आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। बचाव में पुलिस को फायर करना पड़ा जिसमें एक तस्कर घायल हुआ है।
More Stories
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित
सचिव शैलेष बगोली ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के दिए निर्देश