रूड़की
गौकशी की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर गौतस्करों ने हमला कर दिया जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं जबाबी कारवाई में एक गौतस्कर के पैर में गोली लगी है।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड पुलिस गौवंश स्क्वायड को सूचना मिली कि थाना गंगनहर क्षेत्र के सोहलपुर गाढ़ा के खेतो में गौकशी हो रही है। शनिवार देर रात तकरीबन एक बजे सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो गौतस्करों के पास दो गौवंश थे जिन्हे वह काट रहे थे।
पुलिस को देखते ही गौ तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया। फायरिंग में तो पुलिस कर्मी बच गए। वहीं आरोपी धारदार हथियार लेकर पुलिस की ओर दौड़ पड़े और हमला कर दिया। हमले में एक सुनील सैनी नाम के सिपाही की छाती में चाकू लग गया। पुलिस ने जवाबी कारवाई शुरू की तो एक गौ तस्कर जुल्फान के पैर में गोली लग गई। दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां सिपाही की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं गौतस्कर का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने जुल्काम,फरमान और इसरार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस संबंध में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि गौकशी की सूचना पर टीम गई थी आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। बचाव में पुलिस को फायर करना पड़ा जिसमें एक तस्कर घायल हुआ है।
More Stories
Boys पीजी के बाहर घटित फायरिंग की घटना का 24 घण्टे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा, फायर करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिथौरागढ़ – मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर तक होगी शुरु, केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
सनातन की आड़ में ठगी पर सीएम धामी का प्रहार, देवभूमि में चल रहा अब तक का सबसे बड़ा अभियान ‘ऑपरेशन कालनेमि’, अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार