राजधानी में धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार, मस्जिदों में नमाजियों ने नमाज अदा कर अमन चैन की कामना की

 

देहरादून

पूरे देश भर में आज ईद का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है आज सुबह 8.30 बजे शहर काजी मोहम्मद अहमद काशमी ने ईदगाह में सैकड़ों की तादाद में आये नमाजियों को नमाज अदा करवाई। देश प्रदेश में खुशहाली तरक्की के लिए सभी के द्वारा दुआ की गई। सुबह से ही मस्जिदों में लोगो ने नमाज अदा कर अमन चैन की कामना की और एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इसके साथ ही रमजान का महीना पूरा हो गया।

इस मौके पर शहर काजी मोहम्मद अहमद काश्मी का कहना है कि हम चाहते हैं कि पूरे मुल्क में खुशहाली आए अमन-चैन सुख शांति हो इस दौरान सभी ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से शहर में पूरी तरह से पुलिस बल मौजूद रहा मौके पर एसपी सिटी सरिता डोभाल खुद मौजूद रही।

ईद का त्यौहार मुस्लिम धर्म का खास त्योहार है। इस दिन को मीठी ईद भी कहा जाता है। ईद का त्यौहार भाई चारे का संदेश देते है। इस मौके पर घरो में खास प्रकार की सिवाईया आदि पकवान बनाए जाते है।

About Author

You may have missed