देहरादून
आज थाना रायपुर पर वादी राजेश ममगाई, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड वाले नाम के पोर्टल संचालक द्वारा उत्तराखंड में आयोजित 38 वे राष्ट्रीय खेलों के संबंध में मिथ्या व भ्रामक सूचना प्रचारित/ प्रसारित करने तथा उससे उत्तराखंड राज्य के छवि धूमिल करने का प्रयास करने के संबंध में थाना रायपुर पर अभियोग पंजीकृत करवाया गया था।

उक्त अभियोग में फेसबुक पेज उत्तराखंड वाले के संचालक प्रवीण असवाल द्वारा उक्त फेसबुक पोस्ट को डिलीट करते हुए उक्त पोस्ट को भूलवश तथा दिगभ्रमित होकर अपने पेज पर पोस्ट करने तथा अपने इस कृत्य पर शर्मिंदा होकर लिखित रूप में तथा फेसबुक पोस्ट के माध्यम से क्षमायाचना की गई है।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण