देहरादून
आज थाना रायपुर पर वादी राजेश ममगाई, प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड वाले नाम के पोर्टल संचालक द्वारा उत्तराखंड में आयोजित 38 वे राष्ट्रीय खेलों के संबंध में मिथ्या व भ्रामक सूचना प्रचारित/ प्रसारित करने तथा उससे उत्तराखंड राज्य के छवि धूमिल करने का प्रयास करने के संबंध में थाना रायपुर पर अभियोग पंजीकृत करवाया गया था।

उक्त अभियोग में फेसबुक पेज उत्तराखंड वाले के संचालक प्रवीण असवाल द्वारा उक्त फेसबुक पोस्ट को डिलीट करते हुए उक्त पोस्ट को भूलवश तथा दिगभ्रमित होकर अपने पेज पर पोस्ट करने तथा अपने इस कृत्य पर शर्मिंदा होकर लिखित रूप में तथा फेसबुक पोस्ट के माध्यम से क्षमायाचना की गई है।

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित