देहरादून
अब शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों को राहत देते हुए सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां एक जनवरी से शुरू होंगी। शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक छुट्टी रहेगी, जबकि ग्रीष्मावकाश वाले स्कूलों में 1 जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश रहेगा। शिक्षा विभाग के इस ऐलान से स्कूली बच्चों को राहत मिलेगी। इस साल क्रिसमस रविवार को पड़ रहा है, इसी के साथ छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। 24 दिसंबर को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर छुट्टी शुरू होगी। इसके बाद क्रिसमस के दिन भी अवकाश रहेगा।
छात्रों को 10 दिन का विंटर ब्रेक भी मिलेगा। ‘विंटर ब्रेक’ का समय सभी राज्यों और संस्थानों में अलग-अलग हो सकता है। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शुरू हुआ छुट्टियों का सिलसिला जनवरी तक जारी रहेगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति है, इसी दिन लोहड़ी भी मनाई जाएगी। 22 जनवरी को पोंगल, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी मनाई जाएगी। बात करें मौसम की तो तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। बुधवार को भी सर्दी के कारण लोग घरों में दुबके रहे। सड़कों पर घना कोहरा होने से वाहनों की रफ्तार भी घट गई है। लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दिन में हो रही सर्दी का असर बाजार पर भी दिखने लगा है।

More Stories
मुख्यमंत्री उत्तराखंड का धर्मांतरण पर प्रहार, धर्मान्तरण प्रकरण में 5 अभियुक्तों को दून पुलिस ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
मुख्यमंत्री धामी मुनस्यारी पहुंचे, जनता और जवानों से किया आत्मीय संवाद, सीएम ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, “जनसेवा और सीमाओं की सुरक्षा-यही उत्तराखंड की पहचान है”-मुख्यमंत्री
रंगारंग कार्यक्रमों और भव्यता से आयोजित होगा प्रदेश का रजत जयंती समारोह कार्यक्रम- सचिव संस्कृति