चमोली
बद्रीनाथ धाम के कपाट सुबह 6 बजकर 15 मिनट शुभमुर्हत पर श्रद्धालुओं के लिये खुले।
कपाट अपने तय अनुसार विधिविधान तथा मंत्रोच्चारण के साथ खुले।
कपाट खुलने के दौरान 20 हजार श्रद्धालु इस पल के साक्षी बने।
कपाट खुलने के दौरान संस्कृत विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वस्तिवाचन का पाठ किया गया।
बद्रीनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकाल के लिये 6 माह के लिये खुले।
कोरोनकाल के चलते पिछले दो सालों से श्रद्धालु कपाट खुलने के दौरान नही धाम नही पहुँच पाये थे।
बद्रीनाथ धाम मैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किये।
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार