बाजपुर
बाजपुर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात कारणों के चलते एक डंपर में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस द्वारा लोगों की मदद से डंपर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि गदरपुर निवासी विकास खुराना का डंपर गदरपुर से सुल्तानपुर पट्टी की और जा रहा था, कि बाजपुर के ग्राम महेशपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर डंपर में अज्ञात कारणों के चलते डंपर में आग लग गई। डंपर में लगी आग को देख डंपर चालक गुरमीत सिंह मौके से फरार हो गया। वहीं लोगों ने आग की सूचना तत्काल दोराहा चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस द्वारा आसपास के लोगों की मदद से डंपर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत ने बताया कि डंपर में आग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। जहां पुलिस द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग की घटना से कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

More Stories
आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना पर एमडीडीए की बड़ी पहल, 3 नवंबर से प्रभावित भू-स्वामियों की रजिस्ट्री प्रक्रिया होगी शुरू
मुख्यमंत्री उत्तराखंड का धर्मांतरण पर प्रहार, धर्मान्तरण प्रकरण में 5 अभियुक्तों को दून पुलिस ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में
मुख्यमंत्री धामी मुनस्यारी पहुंचे, जनता और जवानों से किया आत्मीय संवाद, सीएम ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, “जनसेवा और सीमाओं की सुरक्षा-यही उत्तराखंड की पहचान है”-मुख्यमंत्री