कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के चलते संपूर्ण देहरादून को किया गया छावनी में तब्दील, डीजीपी के निर्देशों पर सम्पूर्ण देहरादून जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान, एसएसपी व अन्य अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का ले रहे जायजा

 

देहरादून

कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा एसएसपी देहरादून को सम्पूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गये है, जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वयं मौजूद रहकर प्रत्येक वाहन/ व्यक्ति की सघन चेकिंग सुनिश्चित कराई जा रही है, इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकासनगर/ ऋषिकेश द्वारा भी अपने अपने क्षेत्रों में स्वयं मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग के जायजा लिया जा रहा है।

About Author

You may have missed