देहरादून
गोविंद सिंह रावत पुत्र स्व० नरेश सिंह पुत्र वचन सिंह रायल कमांड प्रोटेक्शन ग्रुप, ऋषिनगर, नालापानी चौक, रायवाला, देहरादून की तहरीर पर दिनांक 24 अक्टूबर, 2024 को थाना प्रेमनगर पर एक तहरीर बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल टॉवर से आरआरयू 4 जी चोरी करने के सम्बन्ध में दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु०अ०स० 216/2024 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
दिनांक 05-01-2025 की रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रेमनगर चौक पर नंदा की चौकी की तरफ से आ रहे एक वाहन Aura सफेद रंग संख्या UP14QT1127 टैक्सी को रोककर चैक किया गया तो वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे, जिनसे पूछताछ में चालक द्वारा अपना नाम सूरज पुत्र श्री बृजपाल निवासी मकरमत पुरसिखेड थाना निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष व चालक के साथ बैठै व्यक्ति द्वारा तरूण चौधरी पुत्र श्री महिपाल सिंह निवासी ग्राम याकुत पुरमवी निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष बताया। वाहन की तलाशी पर कार के बोनट से 01 प्लास, 01 नट बोल्ट खोलने की चाबी मिली, उक्त व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मोबाइल टावर का सामान चोरी करने तथा उनके 02 अन्य साथियों के चोरी के सामान के साथ विश्रांति पुल के पास रुके होने की जानकारी दी गयी।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विस्रान्ति पुल के पास पहुंचकर अभियुक्तो के 02 अन्य साथियों 1- मोहित पुत्र राजवीर निवासी ग्राम याकुत पुरमवी निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद, उम्र 21 वर्ष 2- राजा पुत्र विनोद कश्यप निवासी जगतपुरी गली नंबर 2 निवाड़ी मोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। दोनो व्यक्तियों के पास से पुलिस टीम को प्लास्टिक के कट्टों में देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावरों में से चोरी किये गए RRU तथा कुछ और पार्ट्स बरामद हुए, जिसके संबंध में जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त सामान को उनके द्वारा प्रेमनगर, कैंट तथा सहसपुर क्षेत्र में लगे मोबाइल टावरों से चोरी कर यहां जंगल में पुल के पास छुपाया गया था, जिसे अभियुक्त आज बेचने के लिए ले जा रहे थे।
चारों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे चारों मिलकर मोबाइल टावर में लगे RRU व अन्य कीमती सामान को चोरी करके आगे बेच देते हैं, जिससे हमें अच्छा मुनाफा हो जाता है। उक्त व्यक्तियों से पूछताछ तथा संबंधित थानों में तस्दीक करने पर 01 RRU कैन्ट क्षेत्र से, 01 RRU प्रेम नगर क्षेत्र से, 01 RRU सहसपुर क्षेत्र से चोरी होना पाया गया, जिसके संबंध में संबंधित थानों में चोरी के अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा खतौली मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरियाणा तथा दिल्ली में भी मोबाइल टावर से RRU चोरी करने की बातें स्वीकार की गई, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों द्वारा मोबाइल टावर से चोरी किये गए सामान को दिल्ली में विभिन्न कबाड़ियों को बेच दिया जाता था।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- सूरज पुत्र बृजपाल निवासी मकरमत पुरसिखेड थाना निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष
2- तरूण चौधरी पुत्र महिपाल सिंह निवासी ग्राम याकुत पुरमवी निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष
3- मोहित पुत्र राजवीर निवासी ग्राम याकुत पुरमवी निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष।
4- राजा पुत्र विनोद कश्यप निवासी जगतपुरी गली नंबर 2 निवाड़ी मोड मोदीनगर गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी*
(1) 01 RRU
(2) 01 RRU कार्ड
(3) 04 module (4) 01 एमरोन बैटरी.
(5) 01 पलाश, 02 चाबी नट खोलने की (6) एक कार AURA संख्या UP14QT1127
*आपराधिक इतिहास*
1- मु०अ०सं० 216/2024 धारा 303(2) BNS , थाना प्रेमनगर, देहरादून
2- मु०अ०सं० 205/2024 धारा 303 BNS, थाना कैंट, देहरादून
3- मु0अ0सं0 03/2025 धारा 303(2) BNS, थाना सहसपुर, देहरादून
*पुलिस टीम*
(1) उ०नि० प्रवीण सैनी
(2) उ०नि० जगमोहन सिंह
(3) उ०नि० बाल कृष्ण देवली.
(4) का० नितिन
(5) का० प्रवीण
(6) का० आशीष (एस०ओ०जी०)
(7) का० मनोज (एस०ओ०जी०)
(8)का० सोनी कुमार (एस०ओ०जी०)
More Stories
वार्ड 34 गोविंदगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी सुमन मित्तल ने किया प्रचार तेज, कई इलाकों में किया धुंआधार प्रचार, लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी को बतायी अपनी समस्याएं, सुमन ने समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित, प्रधानमंत्री को मलारी (चमोली) की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति की भेंट
अडग अडग अगवाड़ी हिट प्रीत बढ़ा, रीबढ़ा राष्ट्रीय खेलों के लिए पांडवाज बैंड ने तैयार किया मोटिवेशनल सॉंग श्हल्ला धूम धड़क्काश् , तीन मिनट के गीत में उत्तराखंडी लोक संस्कृति की भी है झलक