गोदावरी थापली की बढ़ती लोकप्रियता से मसूरी विधानसभा में होगा कोई बड़ा उलटफेर, मैं यहां खुद नहीं आया मुझे प्रियंका गांधी ने भेजा है: आचार्य प्रमोद कृष्णम

मंसूरी

विधानसभा कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली के समर्थन में आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक और प्रियंका गांधी के प्रमुख सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक सभा को संबोधित किया । इस सभा में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सबसे पहले उत्तराखंड के वीर सैनिकों को नमन किया और शहीदों को याद किया ।
आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ गोदावरी थापली के समर्थन में भारत साधु समाज भी आया और उन्होंने मसूरी विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली को अपना समर्थन दिया ।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए साफ तौर पर कहा कि मसूरी विधानसभा में वह प्रियंका गांधी के कहने पर आए हैं उन्होंने जनता से अपील की कि आप गोदावरी थापली को अपना विधायक बनाकर भेजिए और उन्हें विधायक से ऊंचा हम बनाएंगे । आगे सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जनता यह ना समझे कि उत्तराखंड में कोई पहली बार विधायक बनने पर मंत्री नहीं बन सकता ।आचार्य प्रमोद कृष्णम का इशारा साफ तौर से इस बात पर था कि गोदावरी थापली के विधायक बनने पर मंत्री पद की संभावनाएं बहुत अधिक है । यदि ऐसा होता है तो हम यह साफ तौर पर मान सकते हैं कि मसूरी विधानसभा के विकास में यह सोने पर सुहागा हो सकता है ।

गोदावरी थापली ने सभा को संबोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम जी एवं भारत साधु समाज का धन्यवाद किया एवं जनता को कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी सरकार में आते ही 1000 रुपए का सिलेंडर 500 से पार नहीं होने देगी और जनता पर महंगाई का बोझ कम करेगी उन्होंने बताया कि कांग्रेस की सरकार में युवाओं को कई अवसर मिलेंगे और रोजगार का सृजन भी किया जाएगा । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में मसूरी विधानसभा के विकास का पहिया जिस तरीके से रुक गया है कांग्रेस के आते ही वह फिर से चलेगा और यहां के लोगों को इनका हक दिया जाएगा । भाजपा के समय में जनता को नजरअंदाज किया जा रहा है और व्यवस्थाओं का बुरा हाल है, महंगाई की मार से जनता परेशान है और दूसरी तरफ पर्यटन क्षेत्र होने के बावजूद भी पर्यटन में संभावनाएं बिल्कुल शून्य हो रही है ।मसूरी विधानसभा की सीट कांग्रेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण सीट है जिस पर कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ रही है ।

समीकरण पर अगर नजर डालें तो इस सीट पर इस बार कांग्रेस का पलड़ा बहुत भारी लग रहा है । सैनिकों का समर्थन गोदावरी थापली को मिलने लगा है और अब साधु समाज ने भी गोदावरी थापली को अपना समर्थन दे दिया है । अब ऐसा माना जा रहा है कि मसूरी विधानसभा में कोई बड़ा उलटफेर हो सकता है और यह सीट कांग्रेस को मिल सकती है।

सभा में मसूरी के पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, सुधीर शर्मा हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के पूर्व विधायक एवं कैबिनेट मंत्री, उपेंद्र थापली एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

About Author

You may have missed