डोईवाला
डोईवाला में जोली ग्रांट के कोठारी मोहल्ला में 26 साल के युवक का मिला शव।
शव मिलने से क्षेत्र हड़कंप।
डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह के साथ
जोली ग्रांट पुलिस चौकी इंचार्ज और तमाम पुलिस कर्मी मौके पर।
जांच में जुटी पुलिस।
दुर्गा चोक निवासी धर्मेंद्र रौतेला बताया जा रहा मृत युवक।
जोली ग्रांट पुलिस चौकी में दर्ज थी युवक की गुमशुदगी।
शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवक की कि गई है हत्या।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा साफ।
कि आखिर युवक की मौत का क्या रहा कारण??
मूल रूप से टिहरी जिले का है मृत युवक निवासी।

More Stories
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए अनुदान की राशि बढ़ाये जाने पर किया आभार प्रकट
2 माह का वेतन सुरक्षा राशि दबाए बैठा था नामी गिरामी स्कूल, अनुभव प्रमाण देने में भी थी आनाकानी, डीएम साहब के संज्ञान के बाद स्कूल प्रबन्धन ने शिक्षिका का लम्बित वेतन, सुरक्षा राशि 78966 धनराशि को रातोंरात किया जारी
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामना