भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिरही चाढ़ा के पास मलबा आने से हुआ बंद, सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी लम्बी कतारें।

चमोली

जैसा कि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की थी कि 26 जून से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होगा ठीक उसी तरह बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है। जनपद चमोली में देर रात से लगातार बारिश जारी है ,भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिरही चाढ़ा के पास मलबा आने से बंद हो गया है थाना अध्यक्ष चमोली कुलदीप सिंह रावत ने बताया कि सुबह से ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हैं और दोनों तरफ वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर खड़ा किया गया है ।

सड़क से मलबा हटाने के लिए एनएच को सूचित कर लिया गया है। वही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला के पास भी मलबा आने से बंद हो गया है। सड़क पर मलबा आने के बाद चार धाम यात्रा पर आने जाने वाले यात्रियों के साथ स्थानीय राहगीर भी सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

बता दे कि बारिश में पहाड़ों से भू संखलन होना आम बात है, ऐसे में पहाड़ों की यात्रा करना नुकसानदेह भी साबित हो सकता है।

 

About Author

You may have missed